रायपुर: सीएम भूपेस बघेल आज दुर्ग जिले के दौरे पर है। अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने आज दुर्ग जिले के ग्राम मर्रा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में नीम का पौधा रोपा। इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, विधायक आशीष छाबड़ा और स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री बघेल गांव की शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में आयोजित राज्यस्तरीय शाला प्रवेशोत्सव में शामिल होने पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें: अंकुर पांडेय के अंतिम संस्कार मे शामिल हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह, नम आंखों से दी अंतिम विदाई
अतिथियों के भी शाला परिसर में नीम के साथ आंवला, करंज, जामुन, आम और अमलतास के 65 पौछे रोपित किए। शाला परिसर में बच्चों ने एक बाड़ी भी लगाई है, जिसमें लौकी, भाटा, टमाटर और मिर्ची जैसी सब्जियां और केला, पपीता और कटहल के फलदार पौधे लगाए गए हैं। दुर्ग संभाग के कमिश्नर दिलीप वासनिकर, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मर्रा के प्रधान पाठक गंगूराम साहू इस अवसर पर उपस्थित थे।