सदन में विपक्ष पर भड़के अमित शाह, बोले- कश्मीर के लिए जान भी दे देंगे

0
सदन में विपक्ष पर भड़के अमित शाह, बोले- कश्मीर के लिए जान भी दे देंगे

दिल्ली: अनुच्छेद 370 व 35 ए को हटाने के बाद मंगलवार को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन बिल पर चर्चा शुरू हो गई है। चर्चा शुरू होते ही विपक्ष ने विरोध करना शुरू कर दिया। चर्चा के दौरान ही कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच बहस हुई। इस बहस में कांग्रेस ने मोदी सरकार के इस फैसले पर तीखे सवाल खड़े किए। इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब देते हुए कहा कि वह कश्मीर के लिए जान भी दे देंगे। इतना ही नहीं अमित शाह ने सदन में कहा कि जब भी मेरी जुबा से जम्मू-कश्मीर निकलता है तो उसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) भी आता है और अक्साई चीन भी आता है।

यह भी पढ़ें: ऐतिहासिक भूल सुधारी, भारत में कश्मीर का पूर्ण एकीकरण: योगी आदित्यनाथ

लोकसभा में जब अमित शाह जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन बिल को पेश कर रहे थे तो वह वह आक्रामक रुख में थे और विपक्ष पर खुलकर बरस रहे थे। उन्होंने कहा कि आज के प्रस्ताव और बिल भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाएंगे और यह महान सदन इस पर विचार करने जा रहा है। राष्ट्रपति ने एक संवैधानिक आदेश जारी किया है जिसके तहत भारत के संविधान के सारे अनुबंध जम्मू कश्मीर में लागू होंगे।