लगातार पांचवी बार मुख्यमंत्री पद संभालेंगे नवीन पटनायक

0

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में एक सार्वजनिक समारोह के दौरान मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्होंने लगातार पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। नवीन पटनायक की कैबिनेट में कुल 11 कैबिनेट मंत्री, 9 राज्य मंत्री शामिल हैं. इस बार उनके मंत्रिमंडल में 10 नए चेहरे शामिल हुए हैं. नवीन पटनायक को मिलाकर ओडिशा के मंत्रिमंडल में कुल 21 मंत्री शामिल हैं. शपथ ग्रहण समारोह से पहले, ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने मंगलवार की शाम को पटनायक की सिफारिश पर 11 कैबिनेट मंत्री और 9 राज्य मंत्रियों की नियुक्ति की।  पटनायक से पहले मात्र दो मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल में ज्योति बसु और सिक्किम में पवन चामलिंग पांच बार मुख्यमंत्री रहे। नवीन पटनायक के शपथ ग्रहण में उनकी बहन गीता मेहता भी शामिल हुईं. गीता मेहता देश की जानी-मानी लेखिका हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को बधाई दी. बता दें कि  नवीन पटनायक ने नरेंद्र मोदी को भी न्योता दिया था, लेकिन वह शामिल नहीं हो पाए.