योगी सरकार का नया फरमान, अब मंत्री कैबिनेट बैठक में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल फोन

0
योगी सरकार का नया फरमान, अब मंत्री कैबिनेट बैठक में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल फोन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल के लिए कुछ नए नियम लागू किए हैं। इस नियम के अनुसार अब योगी मंत्रीमंडल के समस्त मंत्री कैबिनेट बैठकों में फोन नहीं ले जा सकेंगे। सभी मंत्रियों को फोन कैबिनेट बैठक कक्ष के बाहर ही रखना होगा। कैबिनेट की बैठक में किसी भी प्रकार का व्यवधान ना हो इसके लिए सीएम योगी ने यह ठोस कदम उठाया है।

यह भी पढ़ें: प्रदेश में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, अगले 48 घंटों में ओलावृष्टि और तेज आंधी के आसार

दरअसल, मंत्रिमंडल के सदस्यों के बीच मोबाइल फोन बजने से बैठक में दिक्कतें आ जाती है, हालांकि कई मंत्री बैठक के होने से अपने मोबाइल फोन को साइलेंट मोड  या फिर बंद कर देते है, लेकिन कुछ मंत्री फोन को बंद नहीं करते है, जिस कारण बीच बैठक में फोन बजने से बाकि सारे मंत्रियों का ध्यान भटक जाता है। बैठक में आने वाली इन अडचनों को देखते हुए सीएम योगी आदित्यानाथ ने अपने मंत्रीगण के लिए यह नया फरमान जारी किया है।

यह भी पढ़ें: आईटीबीपी का वाहन गिरा खाई में, एक जवान की मौके पर मौत, एक घायल

योगी मंत्रिमंडल के साथ-साथ अब यह नियम अफसरों पर भी लागू होगा। इसे लेकर मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने आदेश जारी कर दिया है जिसमें कहा गया है कि लोकभवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में किसी का भी मोबाइल फोन लाना प्रतिबंधित है। यह पत्र उप मुख्यमंत्री, सभी कैबिनेट मंत्री, स्वतंत्र प्रभार के सभी राज्यमंत्रियों व राज्यमंत्रियों के निजी सचिवों को दिया गया ह