गोरखपुर में स्मृति ईरानी ने स्कूटी चलाकर किया चुनाव का आखिरी प्रचार, देखिए तस्वीरें

0
गोरखपुर में स्मृति ईरानी ने स्कूटी चलाकर किया चुनाव का आखिरी प्रचार, देखिए तस्वीरें

गोरखपुर: लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण तक पहुंच गया है, अंतिम चरण के चुनाव के लिए 19 मई को मतदान होना है। जिसके लिए सभी पार्टी के नेता हर तरीके से जनता को लुभाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। इसी बीच केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा का प्रत्याशी स्मृति ईरानी चुनावी प्रचार के लिए गोरखपुर पहुंची। जहां उन्होंने भाजपा की स्कूटी रैली में हिस्सा लिया। चुनावी प्रचार के दौरान स्मृति ईरानी जनता को लुभाने के लिए स्कूटी चलाती हुई नजर आई। स्मृति ईरानी का गोरखपुर के घंटा घर चौराहे पर स्वागत किया गया। इसके अलावा जगज-जगह फूल और इत्र से स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ रवि किशन की पत्नी प्रीती शुक्ल भी थीं।

यह भी पढ़ें: रैली में मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे लोग, फिर प्रियंका गांधी ने माला पहनाकर किया सम्मान

Smriti Irani in Gorakhpur by running a scooter, the last publicity of the election, see photos
करीब 5 किलोमीटर की स्कूटी के सफर में स्मृति ईरानी ने भाजपा के गोरखपुर प्रत्याशी रवि किशन के समर्थन में जनता से वोट की अपील की। आपको बता दें कि आज करीब 11:50 पर स्मृति ईरानी ने स्कूटी चलाना शुरू किया था, 12:37 तक नांगलिया अस्पताल अल्हददपुर, तक स्कूटी चलाते हुए आईं।इस दौरान उन्होंने कहा कि समय-समय पर स्कूटी चलाती रहती हैं। मजाक के लहजे में कहा कि बार-बार मना कर रही थीं, सामने से हट जाओ, डर था कहीं किसी को ठोक न दूं।