दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद पीएम मोदी कल मां का आशीवार्द लेने गुजरात जाएंगे। इस बात के जानकारी पीएम मोदी ने खुद अपने ट्टीटर पर दी। उन्होंने कहा कि ”मैं मां का आशीर्वाद लेने कल शाम को गुजरात जाऊंगा। उसके बाद मैं काशी जाऊंगा। परसों काशी जाकर भरोसा जताने के लिए लोगों को शुक्रिया करूंगा।”
यह भी पढ़ें: हरिद्वार स्नान करने जा रहा था पूरा परिवार, एक दर्दनाक हादसे ने ली सबकी जान
लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मनोहर जोशी से मिलने उनके निवास स्थान पर पहुंचे। यहां पहुंचकर पीएम मोदी और अमित शाह ने दोनों का आशीर्वाद लिया। वही अब वह मां का आशीवार्द लेने कल गुजरात जाएंगे और उसके बाद काशी में मां गंगा का आशीवार्द भी लेंगे।