बलिया में बोले पीएम मोदी, महामिलावटी लोगों ने राजनीति के नाम पर किए रिश्तेदारों के बंगले खड़े

0
बलिया में बोले पीएम मोदी, महामिलावटी लोगों ने राजनीति के नाम पर किए रिश्तेदारों के बंगले खड़े

बलिया: चुनावी प्रचार की लड़ाई अब आखिरी चरण तक पहुंच चुकी है। आखिरी चरण के लिए 19 मई को 8 राज्यों की 59 लोेकसभा सीटों पर मतदान होने हैं। जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अब चुनावी प्रचार में पूरी ताकत झौंक रहे हैं। वही चुनावी प्रचार में जुटे पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश के बलिया दौरे पर हैं। यहां पहुंचकर उन्होनें एक विशाल जनसभा को संबोधित करके भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनता से वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर भी जमकर निशाना साधा। इस रैली पीएम मोदी ने कहा कि महामिलावट वालों का ऐसा कोई दिन नहीं होता है जब वह मोदी को गाली ना दे। इस दौरान पीएम मोदी ने के कार्यकर्ताओं की आपस में हुई भिंड़त पर भी चुटकी ली।

यह भी पढ़ें: बेखौफ बदमाशों ने पहले तो भाजपा नेता को मार-मार कर किया अधमरा, फिर चलती ट्रेन से बाहर फेंका

 

पीएम मोदी ने कहा कि महामिलावटी लोग पूछ रहे हैं मोदी की जाति क्या है? मेरी जाति गरीब है। मैंने जाति के नाम पर कभी कोई भेदभाव नहीं किया है। मैं तो मताओं-बहनों के सम्मान और गरीब के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए चुनावी होड़ में खड़ा हूं। पीएम मोदी ने कहा कि ये आप लोग अच्छे से जानते हैं कि इन महामिलावटी लोगों ने कैसी राजनीति की है। राजनीति के नाम पर अपने और अपने रिश्तेदारों के लिए बंगले खड़े किए।

यह भी पढ़ें: मायावती का पीएम पर वार, कहा- चुनाव में डूब रही मोदी की नैया, अब तो RSS ने भी छोड़ा साथ