लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 6 चरणों में मतदान समाप्त हो गए हैं, वही चुनावी घोड़े की यह रेस अब अपने आखिरी चरण तक पहुंच गई है। आखिरी चरण में होने वाले मतदान के लिए सभी पार्टी ने नेता अब जनता को लुभाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। ऐसे में पार्टी के नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का दौर भी जारी है। इसी कड़ी में बसपा की सुप्रीमो मायावती ने पीएम मोदी पर एक बार फिर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने मंगलवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर पीएम मोदी को आड़े हाथे लेते हुए कहा कि इस बार मोदी सरकार की चुनाव में हार पक्की है।
यह भी पढ़ें: कार से जा रहे थे घर, रास्ते में दर्दनाक हादसे ने ले ली पति-पत्नी और मां की जान, चार घायल
इन 6 चरणों मे हुए मतदान से यह साबित हो गया है कि केंद्र में दुबारा मोदी सरकार नहीं आएगी। उन्होने आगे कहा कि इस चुनाव में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नैया डूब रही है। आरएसएस ने भी अब भाजपा का साथ छोड़ दिया है। इस दौरान मायावती ने चुनाव आयोग से भी यह मांग की है कि नेताओं के मंदिरों में जाकर प्रचार करने पर रोक लगानी चाहिए। ऐसा कर नेता जनता का समर्थन जुटाने की कोशिश करते हैं।