यहां चुनाव के परिणाम आने से पहले ही विपक्षी दल बने गए ‘चौकीदार’!!

0
यहां चुनाव के परिणाम आने से पहले ही विपक्षी दल बने गए 'चौकीदार'!!

दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने में महज अब एक दिन रह गया है, ऐसे में सभी विपक्षी दल देशभर में ईवीएम मशीन की सुरक्षा को लेकर चुनाव आयोग और भाजपा पर जमकर निशाना साध रहे हैं। यूपी और बिहार में ईवीएम मशीन में हुई गड़बड़ी के बाद अब विपक्षी दल सतर्क हो गए हैं। जिसके तहत अब चुनाव के परिणाम घोषित होने से पहले ही विपक्षी दल चौकीदार बन गए हैं। विपक्षी दल सभी मतगणना स्थलों पर ईवीएम मशीन की कड़ी निगरानी कर रहे हैं। बता दें कि ईवीएम की सुरक्षा को लेकर यूपी के मेरठ में सपा-बसपा के कार्यकर्ताओं ने सभी मतगणना स्थानों पर अपना डेरा जमा दिया है। इतना ही नहीं सपा-बसपा के कार्यकर्ता कैमरों और दूरबीन के जरिए मतगणना केंद्रों पर अपनी निगाहे गाड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या पर आपत्तिजनक ट्टीट करने से बुरे फंसे विवेक, इस ऑर्गेनाइजेशन ने अपने इवेंट से किया बाहर

वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने यूपी और बिहार से आई इन शिकायतों पर सफाई दी है और आरोपों को निराधार बताया है। ईवीएम की सुरक्षा का कड़ा इंतजाम मेरठ में देखा गया, जहां गठबंधन के प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी के समर्थक गत 11 अप्रैल से ही स्‍ट्रॉन्‍ग रूम के बाहर डेरा डाले हुए हैं। वही स्ट्रॉन्ग रूप के बाहर प्रत्‍याशियों के समर्थकों ने तंबू गाड़ रखा है। इसमें कंप्‍यूटर लगाए गए हैं। इस कंप्‍यूटर पर स्‍ट्रांग रूम के सीसीटीवी की लाइव फीड आती है। अगर यह फीड आनी बंद हो जाती है या उन्‍हें कुछ गड़बड़ी लगती है तो वे तत्‍काल चुनाव अधिकारियों से बात करते हैं। वे यह जानने की कोशिश करते हैं कि कई कोई गड़बड़ी तो नहीं हुई है।

यहां चुनाव के परिणाम आने से पहले ही विपक्षी दल बने गए 'चौकीदार'!!

यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में दो सगे भाईयों की मौके पर मौत, माता-पिता गंभीर रूप से घायल