प्रदेश के सभी मदरसों पर स्वतंत्रता दिवस पर फहराया जाएगा तिरंगा, छात्र गाएंगे राष्ट्रगान

0
प्रदेश के सभी मदरसों पर स्वतंत्रता दिवस पर फहराया जाएगा तिरंगा, छात्र गाएंगे राष्ट्रगान

देहरादून: उत्तराखंड मदरसा बोर्ड ने सैद्धांतिक तौर पर यह निर्णय लिया है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रदेश में संचालित मदरसों में तिरंगा फहराया जाएगा। मदरसा बोर्ड के फैसले के बाद अब इस पर अंतिम मुहर लग जाएगी। बोर्ड अध्यक्ष बिलाल रहमान ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि 27 जुलाई को बोर्ड की बैठक बुलाई गई है, इस बैठक में संचालन को लेकर कई बड़े फैसले लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: प्रदेश में आफत बनी बारिश, कई मार्ग बाधित, यात्री परेशान, फिर बारिश का अलर्ट जारी

रहमान ने बताया कि प्रदेश में करीब 700 मदरसे संचालित हो रहे हैं। इनमें 300 मदरसे राज्य मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त हैं। इन सभी मदरसों में 15 अगस्त को तिरंगा फहराया जाएगा। पिछले वर्ष भी मदरसों में झंडारोहण समारोह के आयोजन हुए थे और इस साल भी ये कार्यक्रम होंगे। बोर्ड की बैठक में करीब 250 मदरसों को मान्यता देने का प्रस्ताव आएगा।