बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर में रविवार को उस समय हड़कंप मच गई जब धार्मिक कार्यक्रम में पंडाल गिरने से कई लोगों की जान चली है। यह पूरा हादसा तेज आंधी और बारिश के कारण हुआ। दरअसल, बाड़मेर जिले के एक गांव में धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था और अचानक तेज तूफान आने से पंडाल गिर गया। इस हादसे में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई,जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि तूफान इतना तेज था कि लोगों को संभलने का भी मौका नहीं मिला। बाड़मेर में रामकथा चल रही थी।
यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में तेज रफ्तार कार चालन ने स्काउट गाइड के 15 बच्चों को रौंदा, सभी बच्चे घायल