Rajasthan Election 2023 : राजस्थान चुनाव को लेकर आज BJP कोर ग्रुप की दिल्ली में बैठक

0
Rajasthan Election 2023

नई दिल्ली। Rajasthan Election 2023 आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। आज भाजपा राजस्थान कोर ग्रुप की दिल्ली में बैठक होगी। बता दें कि इस बैठक में राजस्थान के बीजेपी प्रभारी प्रह्लाद जोशी, राज्य प्रभारी अरुण सिंह शामिल होंगे।

Uttarakhand Cabinet : सरकारी कर्मचारियों को भत्ता समेत 15 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

भाजपा राजस्थान कोर ग्रुप की दिल्ली में होगी बैठक

इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघवाल और कैलाश चौधरी समेत भाजपा के कई नेता शिरकत करेंगे। संभावना है कि इस बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हो सकती है।

कब होगा राजस्थान में विधानसभा चुनाव?

आपको बता दें कि चुनाव आयोग (Rajasthan Election 2023) ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पहले 23 नवंबर को मतदान की तारीख तय की थी। हालांकि, बाद में चुनाव आयोग ने तारीख को बदल दिया और वोटिंग की तिथि को 25 नवंबर कर दिया। राजस्थान में एक चरण में वोट डाले जाएंगे और मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

Jammu kashmir : जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने यूपी के मजदूर की हत्या

LEAVE A REPLY