जेट एयरवेज पर एक और संकट, अब कंपनी के सीएफओ ने भी छोड़ा साथ

0
जेट एयरवेज पर एक और संकट, अब कंपनी के सीएफओ ने भी छोड़ा साथ

मुंबई: पिछले कई महीनों से आर्थिक तंगी के दौर से गुजर ही विमानन कंपनी जेट एयरवेज के डिप्टी सीईओ और सीएफओ अमित अग्रवाल ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने निजी कारणों के कारण इस्तीफा दिया है। विमानन कंपनी ने मंगलवार को बताया कि अग्रवाल का इस्तीफा 13 मई से प्रभावी है।

यह भी पढ़ें: घुटने पर चोट लगने के बावजूद भी मैदान में डटे रहे शेन वॉटसन, मैच के बाद लगे 6 टांके

उन्होंने जेट एयरवेज के एक नियामक दाखिल में कहा, कि ‘‘हम सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सीएफओ अमित अग्रवाल ने व्यक्तिगत कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जो 13 मई से प्रभावी है।’बता दें कि जेट एयरवेज़ ने 17 अप्रैल को नकदी की समस्या के कारण अपनी विमान सेवा को अस्थायी तौर पर बंद करने का एलान कर दिया था। पिछले एक महीने में कंपनी के अधिकतर बोर्ड सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है।