भोपाल: मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर के देरी रोड इलाके से एक दिलदहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक भाई ही अपने ममरे भाई की जान का दुश्मन बन गया। बता दें कि बीते कुछ महिने पहले ममरे भाई की शादी हुई थी, तो दूसरा भाई उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखने लगा। मामला जब हद से बढ़ा तो टीवी सीरियल ‘क्राइम पेट्रोल’ देख अपने शादीशुदा भाई को पेट्रोल डालकर जला दिया। इतना ही नहीं कई दिनों तक वह इसे आत्महत्या का नाम देकर पुलिस को गुमराह भी करता रहा। लेकिन जब करीब सवा महीने के बाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया तो आसपास के सभी लोग दंग रह गए।
यह भी पढ़ें: दुनिया की इस खतरनाक बीमारी ने भारत में दी दस्तक, अब तक इतने मरीजों में हुई पुष्टि
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 8 साल का रामकरण पटेल बचपन से ही अपने मामा बिहारी पटेल के साथ रहता था। दोनों लगभग एक ही उम्र के थे और साथ-साथ पढ़े और बड़े हुए धीरे -धीरे किशन पटेल को रामकरण की कामयाबी चुभने लगी थी। जिसके बाद परिवार ने रामकरण की शादी 19 फरवरी को धूमधाम से की। सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन रामकरण का व्यवस्थित होता जीवन किशन को नहीं भा रहा था।
यह भी पढ़ें: अब हाथी नहीं करेगा साइकिल की सवारी, यूपी के उपचुनाव अकेले लडेगी बसपा
मामला इतना बढ़ गया कि उसने अपने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के मुताबिक किशन पटेल की नजर रामकरण की पत्नी पर भी थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच हत्या के कुछ दिन पहले कहासुनी भी हुई थी। किशन पटेल ने रामकरण की हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल की कहानी का सहारा लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।