Jammu And Kashmir : अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया

0
galaxymedia-solder
galaxymedia-solder

श्रीनगर। दक्षिण् कश्मीर के पजलपोरा,अनंतनाग में बुधवार सुबह से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकवादियों को मार गिराया है। इस दौरान एक सैन्यकर्मी भी घायल हो गया। मुठभेड़ समाप्त हो गइ है परंतु सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च आपरेशन चलाया हुआ है।

https://galaxymedia.co.in/?p=42224

यहां मिली जानकारी के अनुसार

यहां मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को आज तड़के अपने तंत्र से पता चला कि आतंकियों का एक दल पजलपोरा इलाके में एक जगह पर छिपा हुआ है। यह आतंकी अनंतनाग में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रचरहे हैं। सूचना मिलते ही राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल के जवानों ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर इन आतंकियों को पकड़ने के लिए पजलपोरा में तलाशी अभियान चलाया।जवानों ने तलाशी लेते हुए जब घर घर तलाशी शुरु की तो एक जगह छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग करते हुए वहां से भागने का प्रयास किया। जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया और इसके साथ ही वहां मुठभेड़ श़ुरु हो गई। संबधित सूत्रों ने बतााया कि शुरुआती मुठभेड़ में ही एक सैन्यकर्मी आतंकियों की गोली लगने से जख्मी हो गया। उसे उपचार के लिए श्रीनगर स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

करीब छह घंटे तक चली इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को मार गिराया

अन्य जवानों ने आतंकियों के भागने के सभी रास्ते बंद करते हुए उन्हें मुहंतोड़ जवाब दिया। करीब छह घंटे तक चली इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को मार गिराया है। अलबत्ता संबधित पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सभी शवों को कब्जे में ले लिया गया है। उनकी पहचान नहीं हो पाइ है। उन्होंने बताया कि फिलहाल पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर सर्च आपरेशन जारी है। दोनों आेर से गोलीबारी बंद हो गइ है।

हटाए जाने के बाद पाकिस्‍तान सेना में भारी बौखलाहट है। वह सीमा पर सीज फायर वायलेशन की आड़ में लगातार आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश कर रही है। सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कई कोशिशें नाकाम कर चुके हैं। एहतियातन जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल हाई अलर्ट मोड पर हैं और चप्पे-चप्पे पर नाकेबंदी है। यहां तक कि वायुसेना के कई एयरबेसों को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है।

बता दें कि पुंछ में नियंत्रण रेखा से सटे शाहपुर किरनी सेक्टर में कल पाकिस्तान ने रिहायशी इलाकों पर गोले दागे थे जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। बीते चार दिनों में पाकिस्तान की गोलीबारी में भारतीय सेना के तीन जवानों ने वीरगति पाई है। रविवार को बारामूला के उड़ी सेक्टर में हुई गोलीबारी में सेना के सिग्नलमैन संतोष गोप शहीद हो गए थे। इससे पहले जम्मू संभाग के नौशहरा के कलाल में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी में नायक सुभाष थापा ने शहादत पाई थी।

https://galaxymedia.co.in/?p=42221

LEAVE A REPLY