IRCTC शुरू करने जा रही है दो भारत दर्शन स्पेशल ट्रेनें, ज्योतिर्लिंगों और रामायण से जुड़े स्थानों को जोड़ेगी

0
galaxymedia-indian-railway
galaxymedia-indian-railway

नई दिल्ली, आईआरसीटीसी तिरुनेलवेली से दो भारत दर्शन स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रही है। ये स्पेशल टूरिस्ट ट्रेनें यहां से देश भर के ज्योतिर्लिंगों और रामायण से जुड़े स्थानों पर जाएंगी। इन दोनों ट्रेनों का संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) द्वारा किया जाएगा। मंगलवार को एक अधिकारी द्वारा यह जानकारी दी गई है।IRCTC शुरू करने जा रही है दो भारत दर्शन स्पेशल ट्रेनें, ज्योतिर्लिंगों और रामायण से जुड़े स्थानों को जोड़ेगी IRCTC के एक अधिकारी के अनुसार ज्योतिर्लिंग स्पेशल के लिए पैकेज की कीमत 15320 रुपये प्रति व्यक्ति होगी। वहीं रामायण यात्रा के लिए पैकेज की कीमत 15990 रुपये प्रति व्यक्ति होगी।

आईआरसीटीसी के साउथ जोन के जनरल मैनेजर पी सेम जोसेफ ने मीडिया को बताया है कि 13-डे महाशिवरात्रि नव ज्योतिर्लिंग स्पेशल एक्सप्रेस तिरुनेलवेली से 19 फरवरी को निकलेगी। वहीं, 14-डे रामायण यात्रा स्पेशल एक्सप्रेस 5 मार्च को निकलेगी।

जोसेफ ने बताया कि ज्योतिर्लिंग स्पेशल के लिए पैकेज की कीमत 15,320 रुपये प्रति व्यक्ति होगी। वहीं, रामायण यात्रा के लिए पैकेज की कीमत 15,990 रुपये प्रति व्यक्ति होगी।

साथ ही जोसेफ ने बताया कि आईआरसीटीसी हर बुधवार चेन्नई से शिरडी के लिए भी रेल टूर पैकेज की पेशकश कर रही है। अधिकारी ने बताया कि साल 1999 में आईआरसीटीसी के आरंभ से अब तक इसके द्वारा 370 से अधिक भारत दर्शन टूरिस्ट ट्रेनें शुरू की जा चुकी हैं।

LEAVE A REPLY