Ind vs NZ T20 Match Live: भारत को लगा तीसरा झटका, श्रेयस अय्यर हुए आउट

0
galaxymedia-new_zealand_beat_india
galaxymedia-new_zealand_beat_india

नई दिल्ली। India vs New Zealand 4th T20I Match Live: वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में टिम साउदी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में भारतीय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खबर लिखे जाने तक 8 ओवर में 3 विकेट खोकर 69 रन बना लिए हैं। फिलहाल, क्रीज पर केएल राहुल और शिवम दुबे हैं।

भारत की पारी, गिरे 3 बड़े विकेट

भारतीय टीम के लिए आज के मुकाबले में रोहित शर्मा को आराम दिया गया। रोहित की जगह केएल राहुल के साथ संजू सैमसन ओपनिंग करने आए। संजू दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ही एक खराब शॉट खेलकर आउट होकर वापस लौटे। वहीं, कप्तान विराट कोहली पारी के 5वें ओवर में 9 गेंदों में 11 रन बनाकर हैमिश बेनेट की गेंद पर सैंटनर के हाथों कैच आउट हुए। भारत को तीसरा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा जो 7 गेंदों में 1 रन बनाकर ईश सोढ़ी की गेंद पर सेफर्ट के हाथों कैच आउट हुए।

भारतीय टीम में 3 बदलाव, न्यूजीलैंड में 2 बदलाव

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस मैच के लिए टीम में 3 बदलाव किए हैं। रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। उनकी जगह संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम में दो बदलाव हुए हैं। केन विलियमसन की जगह टॉम ब्रूस को टीम में शामिल किया गया है, जबकि कोलिन डिग्रैंडहोम की जगह डेरिल मिचेल को प्लेइंग इलेवन में स्थान दिया गया है।

भारत की प्लेइंग इलेवन

संजू सैमसन, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली(कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, टॉम ब्रूस, रोस टेलर, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी(कप्तान), हमिश बेनेट और ब्लैर टिकनेर

5 मैचों की सीरीज को अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम आज चौथे मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड की टीम से भिड़ेगी। वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में होने वाले इस मैच में टीम इंडिया कई बदलावों के साथ मैदान पर उतर सकती है, जिसके संकेत तीसरे मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने दिए थे। भारत ने इस सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना रखी है।

मैच से पहले न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। मेजबान टीम के कप्तान केन विलियमसन के बाएं कंधे में चोट है, जिसकी वजह से वे चौथे टी20 मैच से बाहर हो गए हैं। विलियमसन की जगह अब कीवी टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज टिम साउदी करेंगे।

भारत के खिलाफ T20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड आगे

इस सीरीज को छोड़ दिया जाए तो न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ टी20 क्रिकेट में दमदार था। यहां तक कि भारतीय टीम कभी भी कीवी सरजमीं पर एक भी टी20 सीरीज नहीं जीत पाई थी, लेकिन अब भारत ने वहां सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है। हालांकि, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड का पलड़ा अभी भी भारी है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से अभी तक सिर्फ 6 मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं, जिसमें से 3 मुकाबले इसी सीरीज के हैं। वहीं, कीवी टीम ने 8 मैचों में भारत को मात दी है। इसके अलावा दोनों देशों के बीच एक टी20 मुकाबला बेनतीजा भी रहा है।

इस टी20 सीरीज का परिणाम

5 मैचों की इस टी20 सीरीज के पहले 3 मुकाबले भारत ने जीत लिए हैं। इसी के साथ भारत सीरीज अपने नाम कर चुका है। ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए पहले दो मैच बेहद अलग रहे थे, जिसमें एक मैच हाईस्कोरिंग था, जबकि दूसरा मैच लो-स्कोरिंग था। वहीं, अगर तीसरे मैच की बात करें तो ये मुकाबला लगभग हाई स्कोरिंग था, जो टाई हुआ। हालांकि, सुपरओवर में भारत ने बाजी मारी। सीरीज का पांचवां मैच रविवार 2 फरवरी को होगा।

LEAVE A REPLY