सूरत के कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से कूदे बच्चे, 12 की मौत

0
सूरत में कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग ,12 बच्चों की मौके पर मौत

सूरत: चुनावी जीत के बीच गुजरात के सूरत से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। जहां सूरत के तक्षशिला कॉपलेक्श के एक कौंचिग सैंटर में आचानक आग लग गई। वही आग ने धीरे-धीरे अपना विक्राल रूप धारण कर लिया है। इस भयानक हादसे में एक टीचर समेत 14 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग को बुझाने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े: चुनाव में हार के बाद सिद्धू के लिए बढ़ी मुश्किलें, कैप्टन ने कुर्सी से हटने के लिए कहा

जानकारी के अनुसार , गुजरात के सूरत में तक्षशिला कॉपलेक्श में बच्चे दूसरी मंजिल में फैशन डिजाइनिंग की क्लास ले रहे थे वहीं अचानक आग लगने से बच्चे जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से बाहर कूदे। लगभग 50 से ज्यादा बच्चे यहां पर मौजूद थे। जिससे 14 लोग इस भयानक हादसे का शिकार बन गए हैं। मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता हैं।  हालांकि अभी आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।