एक कोने में बैठे रहे इमरान, लेकिन पीएम मोदी ने ना नजरें मिलाई न हाथ

0
एक कौने में बैठे रहे इमरान, लेकिन पीएम मोदी ने ना नजरें मिलाई न हाथ
एक कौने में बैठे रहे इमरान, लेकिन पीएम मोदी ने ना नजरें मिलाई न हाथ

दिल्ली: किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में चल रही दो दिवसीय शंघाई समिट का आज आखिरी दिन है। इस शंघाई समिट में भारत के प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान में भी मौजूद रहे, लेकिन गौर करने वाली बात ये थी कि आमने-सामने होने के बावजूद भी पीएम मोदी ने इमरान खान से कोई बातचीत नहीं की और ना ही कोई औपचारिक अभिवादन हुआ। इसके बाद शुक्रवार को एससीओ नेताओं ने मंच पर ग्रुप फोटो खिंचाई। दोनों ही मौकों पर मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की ओर देखा तक नहीं। हालांकि इमरान खान ने भारत के साथ रिश्ते बेहतर होने की उम्मीद जताई है।

यह भी पढ़ें: शादी के बाद परिवार संग जा रहे थे मंदिर, लेकिन एक हादसे ने ली दुल्हे समते चार लोगोंं की जान

बता दें कि किर्गिस्तान की राजधानी बिश्के में SCO की 19वीं बैठक के उद्घाटन समारोह में कई राष्ट्राध्यक्षों ने हिस्सा लिया। जिसमें भारत के पीएम और पाक के पीएम भी मौजूद थे, लेकिन इस बैठक में पीएम मोदी ने विश्व के अन्य नेताओं के स्वागत में खड़े हुए और उनसे हाथ भी मिलाया लेकिन इमरान खान को स्पष्ट संदेश दे दिया कि मंच चाहे कोई भी हो, आतंकवाद को खत्म किए बिना पाकिस्तान के प्रति उनका रुख नहीं बदलने वाला है।