पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट को मिली उम्रकैद की सजा, हिरासत में मौत का था मामला

0
पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट को मिली उम्रकैद की सजा, हिरासत में मौत का था मामला
पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट को मिली उम्रकैद की सजा, हिरासत में मौत का था मामला

दिल्ली: पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को 30 साल पुराने हिरासत में मौत के मामले में जामनगर की अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। दरअसल, 1990 में जामनगर में भारत बंद के दौरान हिंसा हुई थी। उस समय संजीव भट्ट जामनगर के एएसपी थे।
इस दौरान 133 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिनमें 25 लोग घायल हुए थे और आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में फिर करवट बदलेगा मौसम, एक हफ्ते तक तेज आंधी और बारिश के आसार

इनमें से एक की मौत अस्पताल में उस समय हो गई जब उसे कैद से छोड़ा गया था।इस आरोप में उन्हें साल 2011 में निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद वह बिना बताए अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित रहे थे। इस दौरान उन्होंने सरकारी गाड़ी का दुरुपयोग किया था। अगस्त 2015 में उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था।