बैंगकॉक। चीन जाने वाली फ्लाइट्स में यात्रियों को बिना गर्म खाने, ब्लैंकेट्स और न्यूज पेपर जैसी चीजों के बिना ही यात्रा करनी होगी। कई एयरलाइंस ने कोरोनावायरस से क्रू और यात्रियों को बचाने के लिए यह कदम उठाया है। बता दें कि कोरोना वायरस से अब तक 132 लोगों की जान जा चुकी है। ताइवान की चाइना एयरलाइंस ने यात्रियों से अपनी पानी की बोतल साथ लाने को कहा है और रियूजेबल सामान लाने के लिए भी मना किया गया है इसकी जगह डिसपोजेबल सामान साथ लाने को कहा गया है।
एयरलाइन और इसकी शाखा आर्म मंदारिन एयरलाइंस ने सोमवार से यात्रियों को गर् खाना परोसना बंद कर दिया है और टेबलक्लोथ्स एवं नैपकिंस की जगह पेपर टोवेल यात्रियों को देने शुरू कर दिए हैं। इसके अलावा पानी और डिस्पोजेबल हेटफोन्स निवेदन पर ही दिए जा रहे हैं। चाइन एयरलाइंस ग्रुप के एक सदस्य ने बताया कि सीट बैक पॉकेट में सिर्फ एयरक्राफ्ट सेफ्टी बैग कार्ड और सिक बैग दिए गए हैं।