फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-यवेस ले ड्रियन 4 दिनों की भारत यात्रा पर

0

नई दिल्ली। फ्रांस के विदेश मंत्री भारत की 4 दिनों की यात्रा पर है। राजधानी दिल्ली में आज यानी 13 अप्रैल को भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने जीन-यवेस ले ड्रियन(Jean-Yves Le Drian) का स्वागत किया। इसके साथ ही भारतीय विदेश मंत्री ने यूरोप और फ्रांस के विदेश मंत्री से हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की।

कुम्भ मेले में स्किल इंडिया पैवेलियन – कौशल मेला का वर्चुअल उद्घाटन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक

अपनी भारत यात्रा के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ पारस्परिक हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। माना जा रहा है कि हिन्द-प्रशांत क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के दोनों के बातचीत होगा। विदेश मंत्रालय ने उनकी यात्रा के बारे में घोषणा करते हुए था कि इससे कोविड-19 परिदृश्य के बाद व्यापार, रक्षा, जलवायु, शिक्षा और स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय भागीदारी को और मजबूत करने का मार्ग प्रशस्त होगा.

हरिद्वार में आम श्रद्धालुओं का सोमवती अमावस्‍या का स्‍नान जारी

LEAVE A REPLY