उत्तरकाशी: रेस्क्यू में लगा एक और हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश…

0

उत्तरकाशी: देवभूमि में एक और हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर से शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। यह हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी के टिकोची में आपदा रेस्क्यू में लगा था। बताया जा रहा है कि यह एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर था। घटना के समय नागवाड़ा गांव में इमरजेंसी लैंडिंग की गई। गनीमत है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। दोनों पायलट सुरक्षित है। लोगों ने दोनों को घटना स्थल से निकाला।

ज़रूर पढ़ें : अनंत सिंह ने वीडियो जारी कर कहा कि पुलिस के समक्ष नहीं बल्कि…!

बता दें कि हेलीकॉप्टर आराकोट से चिवां गांव के लिए राहत सामग्री ले जा रहा था। दो राउंड में सफलतापूर्वक राहत सामग्री पहुंचाने के बाद दोपहर करीब 2:15 बजे जब यह हेलीकॉप्टर तीसरे राउंड में राहत सामग्री लेकर उड़ा। तो नगवाड़ा टिकोची के पास ट्रॉली के तार सामने आने पर पायलट ने हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करा दी।

बता दें कि इससे पहले उत्तरकाशी में आपदा राहत में लगे हेलीकॉप्टर क्रेश होने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद रेस्क्यू प्रभावित हुआ था। वही सरकार लगातार इस मामले में सावधानी बरत रही है कि बिना कोई कोई घटना के आपदा पीडि़तों की मदद की जा सकें।