नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ को रिलीज हुए करीब एक महीना होने वाला है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का अच्छा प्रदर्शन जारी है। फिल्म को रिलीज होने के एक महीने के बीच कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन अभी तक तानाजी का मुकाबला करने में कोई भी फिल्म कामयाब नहीं रही है।
फिल्म ने 29वें दिन भी 1.154 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 260.67 करोड़ हो गया है। इससे पहले गुरुवार को 1.85 करोड़ रुपये, बुधवार को 1.90 करोड़, मंगलवार को 2.05 करोड़, सोमवार को 2.32 करोड़, रविवार को 6.25 करोड़ रुपये, शनिवार को 4.48 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्म ने शुक्रवार को कल ओपनिंग करने वाली फिल्म ‘शिकारा’ से भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
अगर पिछले हफ्तों की बात करें तो पहले हफ्ते में 118.91 करोड़, दूसरे हफ्ते में 78.54 करोड़, तीसरे हफ्ते में 40.42 करोड़ रुपये और चौथे हफ्ते में 21.65 करोड़ का बिजनेस हुआ था। तानाजी 2020 की वो फिल्म बन गई है, जो इतना अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म अजय देवगन के करियर की भी सबसे अच्छी फिल्मों में शामिल हो गई है।
फिल्म को पहले हफ्ते अच्छा जंप मिला, लेकिन उसके बाद फिल्म आगे के तीन हफ्तों में भी फिल्म की स्पीड बरकरार रही और कछुए की चाल से फिल्म आगे बढ़ती रही। फिल्म को महाराष्ट्र से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और माना जा रहा है फिल्म इस हफ्ते भी धीरे-धीरे आगे बढ़ती जा रही है। ओम राउत निर्देशित तानाजी 10 जनवरी को रिलीज़ हुई थी। तानाजी 3800 से अधिक स्क्रींस पर 2डी और 3डी फॉर्मेट में रिलीज़ की गयी थी।