दीपिका पादुकोण की जेएनयू विजिट पर कंगना रनौत का जवाब, ‘मैं टुकड़े टुकड़े गैंग का सपोर्ट नहीं करती’

0
galaxymedia-deepika_padukone
galaxymedia-deepika_padukone

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को उनकी फिल्म और फैशन के साथ साथ अपनी बेबाक राय के लिए भी जाना जाता है। अक्सर कंगना रनौत बॉलीवुड से लेकर सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं। हाल ही में कंगना रनौत ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की जेएनयू विजिट पर बात की, जो कुछ दिन पहले टीवी चैनलों पर चर्चा का विषय बन गया था।

स्पॉटब्वॉय को दिए एक इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण को लेकर कंगना रनौत ने कहा कि दीपिका जानती हैं कि वो क्या कर रही हैं और वो किन लोगों के साथ खड़ी हैं। साथ ही उन्होंने कहा, ‘दीपिका अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल कर रही हैं और कंगना का ये अधिकार नहीं है कि वो दीपिका के इस कदम पर अपनी राय ना दे।’

हालांकि, कंगना ने कहा कि वो ‘टुकड़े टुकड़े गैंग’ के पीछे नहीं खड़ी हैं। साथ ही कंगना ने कहा, ‘मैं उस किसी भी गैंग का समर्थन नहीं करती, जो देश को टुकड़ों में बांटते हैं। मैं उन लोगों को शक्ति नहीं देती हूं, जो जवानों के शहीद होने पर जश्न मनाते हैं। मैं उन लोगों का साथ नहीं देना चाहती। इसलिए मैं वो कह सकती हूं, जो मैं चाहती हूं, लेकिन किसी और पर कमेंट नहीं करना चाहती।’

साथ ही कंगना ने दीपिका की फिल्म छपाक का सोशल मीडिया पर बहिष्कार करने को लेकर कहा कि इससे फिल्म पर असर नहीं पड़ता और फिल्म अच्छी होती है तो जरूर चलती है। बता दें कंगना रनौत इससे पहले भी जेएनयू को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी और जेएनयू के खिलाफ आवाज उठाई थी। याद दिला दें कि दीपिका पादुकोण जेएनयू में हुई हिंसा के बाद विरोध कर रहे छात्रों का समर्थन करने गई थीं।

LEAVE A REPLY