Hassan Nasrallah Killed : बेटी Zainab के साथ मारा गया हिजबुल्लाह चीफ

0
Hassan Nasrallah Killed

नई दिल्ली। Hassan Nasrallah Killed  इजरायल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Hezbollah Chief Hassan Nasrallah) को मार गिराया है। इजराइली सेना ने बेरूत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर मिसाइल हमला किया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गए। इस हमले में हसन नरसल्लाह की बेटी जैनब (Zainab Nasrallah) भी मारी गई।

Overseas Uttarakhand Cell website : मुख्यमंत्री धामी ने की लांच

आईडीएफ ने सोशल मीडिया एक्स पर इस जानकारी को कन्फर्म किया। आईडीएफ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,”हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा।”

हिजबुल्लाह का मुख्यालय धवस्त (Hassan Nasrallah Killed)

बता दें कि शुक्रवार देर शाम लेबनान की राजधानी बेरूत में स्थित हिजबुल्ला के मुख्यालय पर हवाई हमला किया था। हैवी गाइडेड बम से किए इस हमले में तेज आवाज से बेरूत हिल गया और हिजबुल्ला का मुख्यालय ध्वस्त हो गया। हमले के बाद मुख्यालय के ध्वस्त हिस्से से आग की ऊंची लपटें उठने लगीं और धुंए का गुबार आसमान में छा गया।

‘हिजबुल्लाह के अंत तक जारी रहेगा युद्ध’

अमेरिका सहित कई देशों ने इजरायल से लेबनान में संघर्षविराम का अनुरोध किया, लेकिन इजरायल ने साफ तौर पर कहा है कि जब तक हिजबुल्लाह का अंत नहीं हो जाता तब तक युद्ध जारी रहेगा।

ULMMC Meeting : मुख्य सचिव की अध्यक्षता में यूएलएमएमसी की द्वितीय संचालक निकाय की बैठक सम्पन्न

LEAVE A REPLY