अल्मोड़ा: Almora Aajeevika mahotsav मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने शनिवार को हवालबाग ब्लाक में आजीविका महोत्सव (aajeevika mahotsav) का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने 298 करोड़ की 38 विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इसके अलावा आजीविका महोत्सव में लोगों को विभिन्न विभागों के माध्यम से संचाचिल योजनाओं के 20 करोड़ रुपये के टर्म लोन भी वितरित किए। मौके पर सीएम धामी ने गांव के अंतिम व्यक्ति के विकास को अपनी प्रतिबद्धता बताया।
Children Science Festival 2022: महोत्सव का शुभारंभ
39.86 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास
शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हवालबाग में हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट थीम से आयोजित आजीविका महोत्सव (Almora Aajeevika mahotsav) का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने 39 करोड़ 86 लाख 19 हजार की 21 योजनाओं का लाकार्पण व 258 करोड़ 73 लाख 35 हजार की 17 योजनाओं का शिलान्यास किया।
डिजिटल मार्केंटिंग प्लेटफार्म देने का प्रयास
इसके बाद उन्होंने सभा का संबोधित करते हुए कहा कि आजीविका मिशन से जुड़कर महिलाएं स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर हो रही हैं। अब हवालबाग में रूरल बिजनेस इंक्यूबेटर लोगों को स्वरोजगार में मदद कर रहा है। डिजिटल मार्केटिंग का प्लेटफार्म दिए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अगले एक दशक में उत्तराखंड को देश का अग्रणी प्रदेश बनाया जाएगा। यह सपना प्रधानमंत्री मोदी ने देखा है, जिसे हम सबको मिलकर पूरा करना है।
होम स्टे योजना पर्यटन का आधार
उन्होंने कहा कि होम स्टे योजना पर्यटन का आधार बनेगी। उन्होंने सरकार के माध्यम से किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। कहा कि जो भी घोषणाएं की, उन्हें एक-एक कर पूरा किया जा रहा है। आज हम हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहे है। मेडिकल कालेज के लिए 226 करोड़ रुपये जारी कर दिए है। अल्मोड़ा में पिछले पांच साल में 931 करोड़ के विकास कार्य हुए। हमने इसकी पुरानी सांस्कृतिक पहचान को बनाये रखने का संकल्प लिया है। पलायन रोकने के लिए कार्य लिया जा रहा।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत, विधायक मनोज तिवारी, महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा, बाल विकास मंत्री रेखा आर्या, अजय टम्टा, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, विधायक सल्ट महेश जीना, प्रमोद नैनवाल, डीएम वंदना, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
Kashi-Tamil Sangamam: पीएम ने काशी-तमिल संगमम का किया उद्घाटन