उत्तराखंड में भी शराब,पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा,जाने कितनी चुकानी होगी कीमत

0

दिल्ली और यूपी की तरह उत्तराखंड में भी राज्य सरकार ने शराब और पेट्रोल  और डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर दी है आज हुई कैबिनेट मीटिंग में राज्य सरकार ने शराब और पेट्रोल डीजल के दाम को बढ़ाने का फैसला लिया  है।

ये भी पढ़े:– ड्रोन से हमला कर सकते हैं आतंकी,पाकिस्तान के लिए करो या मरो की स्थिति

कितनी महंगी होगी शराब
शराब पर राज्य सरकार  ने हेल्थकेयर टैक्स लगा दिया है जिसके बाद विदेशी शराब की कीमत  20 से लेकर 500 प्रति बोतल तक बढ जाएगी जबकि देसी शराब में 20 रू का इजाफा किया जाएगा। उत्तराखंड का आधा बजट शराब पर निर्भर है ऐसे में जिस तरह से लॉक डाउन के चलते आर्थिक नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जा रही है।

ये भी पढ़े :-कुमाऊँ और गढ़वाल की पारंपरिक कहावत, लोरी, बाल गीतों ‘की ई-बुक हुई लांच,ऐसे करे डाउनलोड

कितना महंगा होगा पेट्रोल-डीजल
पेट्रोल में  2 का इजाफा  किया है जबकि डीजल में एक रुपए बढ़ाया गया है
उत्तराखंड के 12 जिले ग्रीन जोन में होंगे शामिल, हरिद्वार रेड से ऑरेंज जोन में आएगा
आज हुई कैबिनेट मीटिंग में 15 में से 13 बिंदुओं पर सहमति बनी। इस दौरान कोरोना को लेकर चर्चा की गई।  जिसमे कहा गया कि भारत सरकार के नए आंकड़े आने के बाद राज्य के सभी जिले ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन में आ जाएंगे। यानी कि हरिद्वार को छोड़कर सभी जिले ग्रीन जोन में आ जाएंगे और हरिद्वार रेड जोन से ऑरेंज जोन में आ जायेगा।
अपने निजी  वाहन से लोगो को घर आने की दी गई परमिशन।
उत्तराखंड से काफी दूर रह रहे प्रवासियों को ट्रेन से लाया जाएगा।
50 हेक्टर तक पट्टा धारक मशीनों से खनन कर सकते हैं, प्रदेश में 200 खनन पट्टे इसके अंतर्गत आते हैं

LEAVE A REPLY