बिहार: बिहार के औरंगाबाद और भागलपुर जिले में उस समय हड़कंप मच गई जब मंगलवार को ब्रजपात की चपेट में आकर नौ लोगों की मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहरम मचा हुआ है।
यह भी पढ़े: लक्ष्मणझूला के बाद अब रामझूला पर भी मंडरा रहा खतरा, जल्द बंद होगी आवाजाही !
जानकारी के अनुसार,औरंगाबाद जिला के गोह प्रखंड में मंगलवार शाम हो रही बारिश के दौरान वज्रपात के चपेट में आकर एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। गोह थानाध्यक्ष वनकटेश्वर ओझा ने बताया कि शवों को थाना लाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।वहीं भागलपुर जिला के सनोखर अमडंडा थाना क्षेत्रों में मंगलवार को ठनका की चपेट में आकर एक युवक और एक महिला की मौत हो गई। सनोखर थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि मृतक का नाम फैती यादव (20) है।