सोलन हादसे में अब तक 10 की हो चुकी मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम जयराम सिंह

0
सोलन हादसे में अब तक 10 की हो चुकी मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम जयराम सिंह

सोलन: बीती रविवार को हिमाचल प्रदेश के सोलन के कुमारहट्टी में तीन मंजिला इमारत गिर गई थी। हादसा होते समय भवन में करीब 42 लोग थे। वहीं इस हादसे में मरने वालो की संख्या अब तक 10 पहुंच चुकी है, जबकि 4 लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। हादसे के दौरान यहां भोजन करने के लिए रुके सेना के 30 जवान भी दब गए हैं। 28 लोगों को रेस्‍क्‍यू किया गया है। मृतकों में सात असम राइफल्‍स के जवान हैं।

यह भी पढ़ें: इस दिन श्रीकृष्ण जन्मभूमि आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, तैयारियों में जुटा प्रशासन

वहीं, मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर भी घटनास्‍थल पर पहुंचे हैं। सीएम ने हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा मकान मालिक के ऊपर अवैध निर्माण करने के चलते FIR दर्ज की जा चुकी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अभी भी करीब छह लोगों के दबे होने की आशंका है।