दिल्ली: लोकसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से राहुल गांधी ने इस्तीफा दे दिया है। राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे को लेकर पूरे राजनीति जगत मे हलचल मच हुई है। पक्ष तथा विपक्ष हर कोई इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। वही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी ने भी राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है ।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट में लिखा, कि राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर हिम्मत दिखाई है। ‘कुछ ऐसा साहस है जो आप करते हैं, मैं उनके फैसले का दिल से सम्मान करती हूं।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस पार्टी में इस्तीफों का दौर जारी, कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से फिर सौंपा इस्तीफा
बता दें, राहुल गांधी ने बुधवार को चार पन्नों की चिट्ठी ट्विटर पर शेयर करके लोकसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से अपने इस्तीफा को सार्वजनिक किया था।राहुल गांधी ने इस्तीफे की औपचारिक घोषणा कर दी और कहा कि पार्टी के ‘भविष्य के विकास’ के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है। हालांकि राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर पार्टी के पदाधिकारी सहमत नहीं थे लेकिन बावजूद इसके भी वह अपने फैसले पर अड़े रहे और बुधवार को आखिरकार उन्होंने पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ दिया। ऐसे में कांग्रेस पार्टी में अटकलें लगी हुई है कि पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा। लेकिन खबरों के मुताबिक इस बार पार्टी का अध्यक्ष गांधी परिवार से नहीं होगा।