सावधान! अगले 12 घंटें इन जिलों में होगी तेज आंधी, जिलाधिकारियों को जारी हुए निर्देश

0
सावधान! अगले 12 घंटें इन जिलों में होगी तेज आंधी, जिलाधिकारियों को जारी हुए निर्देश
सावधान! अगले 12 घंटें इन जिलों में होगी तेज आंधी, जिलाधिकारियों को जारी हुए निर्देश

देहरादून: पिछले कई दिनों से समूचे प्रदेशवासियों पर मौसम की मेहरबानी बनी हुई है। तेज बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है। वहीं मौसम विभाग ने फिर से प्रदेश में अगले 12 घंटों के दौरान 80 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी आने की चेतावनी जारी की है। मैदानी क्षेत्रों में जहां लोगों को तेज बारिश से गर्मी से राहत मिल रही है तो वहीं पहाड़ी क्षेत्रों के लिए यह बारिश अब मुसीबत का नाम ले रही है।मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आज राजधानी देहरादून के कई इलाकों में हल्के बादल छाने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: रांची में बोल पीएम मोदी, अमीरी-गरीबी, जाति-संप्रदाय, सरहद के भेद से परे है योग

कुछ इलाकों में गरज और चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। कहीं-कहीं एक से दो दौर की तेज बारिश हो सकती है। विभाग ने अगले 12 घंटे में देहरादून, हरिद्वार और पौड़ी में कहीं कहीं पर 60 से 70 किमी की रफ्तार से झक्कड़ आने की भी चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट जारी कर दिया है। उन्हें चौकस रहने के निर्देश दिए गए हैं और आपदा की स्थिति में स्थलीय कार्रवाई के साथ इसकी सूचना तत्काल उपलब्ध कराने को कहा गया है।