इस टीम के खिलाफ भगवा रूप धारण करेगी टीम इंडिया, जानिए क्यों?

0
इस टीम के खिलाफ भगवा रूप धारण करेगी टीम इंडिया, जानिए क्यों?
इस टीम के खिलाफ भगवा रूप धारण करेगी टीम इंडिया, जानिए क्यों?

दिल्ली: आईसीसी विश्व कप के मुकाबले में भारतीय टीम अफगानिस्तान या इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में भगवा रूप धारण कर सकती है। मैदान में मैन इन ब्लू रंग से पहचानी जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम इस बार भागवा रंग की जर्सी में मैच खेलने उतरेगी। दरअसल, अफगानिस्तान और इंग्लैंड दोनों टीमों के खिलाडियों की जर्सी
का रंग भारतीय टीम के खिलाड़ियों की जर्सी जैसा ही नीला है। आईसीसी के नियम के मुताबिक एक मैच में एक जैसे रंग वाली ड्रेस पहनकर दोनों टीमें नहीं उतर सकती। ऐसे में एक टीम की जर्सी का रंग बदला जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: सावधान! अगले 12 घंटें इन जिलों में होगी तेज आंधी, जिलाधिकारियों को जारी हुए निर्देश

विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच में दोनों की जर्सी एक जैसी थी, जिस कारण दक्षिण अफ्रीका को पीली जर्सी पहन कर मैदान में उतरना पड़ा था। भारतीय टीम का अगला मुकाबला 22 जून को अफगानिस्तान से होना है और जिसके बाद 27 जून को वेस्ट इंडीज से और फिर 30 जून को उसकी भिड़ंत मेजबान इंग्लैंड से होगी।