खराब मौसम का शिकार हुई एयर कनाडा की फ्लाइट, विमान की छत से टकराकर 35 यात्री जख्मी

0
खराब मौसम का शिकार हुई एयर कनाडा की फ्लाइट, विमान की छत से टकराकर 35 यात्री जख्मी

कनाडा: कनाडा के वैंकूवर से सिडनी जा रही एयर कनाडा की फ्लाइट (बोइंग 777-200) गुरुवार को हादसे का शिकार होने से बच गई। ये विमान उड़ान भरने के करीब दो घंटे बाद 36 हजार फीट की ऊंचाई पर अचानक खतरनाक टर्बुलेंस में फंस गया था। तेज झटकों की वजह से 35 से ज्यादा यात्रियों को सिर और गर्दन पर चोट आईं। घटना के वक्त विमान में 269 यात्री और 15 क्रू मेंबर सवार थे।

यह भी पढ़ें: रांची हाईकोर्ट से लालू यादव को मिली राहत, चारा घोटाला मामले में मिली जमानत

जिसके कारण विमान में तेज झटके लगने लगे। जिससे 35 यात्री घायल हो गए। इन यात्रियों को सिर और गर्दन में चोट आई हैं। जानकारी के मुताबिक विमान में 269 यात्री और 15 क्रू के सदस्य मौजूद थे। यहां यात्रियों के इलाज और इमरजेंसी सर्विस के इंतजाम पहले से कर लिए गए थे। जख्मी यात्रियों को तुरंत प्राथमिक इलाज दिया गया। 9 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।” एक यात्री मिशेल बैली ने बताया कि हमें टर्बुलेंस की वजह से अचानक तेज झटके लगने लगे। कई लोगों के सिर विमान की छत से टकराए।