मैच खत्म होते ही मैदान में भिड़े अफगान-पाक समर्थक, खिलाडियों को भी पीटा

0

दिल्ली: आईसीसी वर्ल्‍ड कप 2019 में शनिवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। इस मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया। मैच खत्म होने के बाद कुछ हैरान करने वाले नजारे भी देखे गए। जो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। हुआ कुछ ऐसा कि मैच के खत्म होने के बाद दोनों टीमों के समर्थक पिच तक पहुंच गए और आपस में भिड़ गए।
मामला इतना अधिक बढ़ गया कि मैच हैराने के बाद अफगानी समर्थकों ने
पाकिस्तानी बल्लेबाजों के साथ मारपीट करने लगे।

यह भी पढ़ें: मसूरी में फिर हुआ बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, सात लोग घायल

इस घटना से जुड़ी एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि आईसीसी के सुरक्षा गार्ड ने समर्थक को घेर रखा है। पाकिस्तान की जीत के बाद तेजी से प्रशंसक पिच पर दौड़ पड़े। जिसके बाद सुरक्षा का एक सदस्य समर्थकों से निपटने के लिए मैदान पर दौड़ा और उस पर काबू पाया। हालांकि, इस समय तक प्रशंसकों और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के बीच धक्का-मुक्की हो चुकी थी। वहीं इस भागदौड़ में एक अफगानी खिलाड़ी के गर्दन पर चोट लगी है। इधर, स्टेडियम में भी समर्थक एक दूसरे से भिड़ गए, बोतलें फेंकी गई, कुर्सियां भी फेंकी गईं, जमकर मुक्‍के भी बरसाए। इस दौरान सुरक्षा नाम की कोई चीज वहां नजर नहीं आई।