अगले 12 घंटे फिर कहर बरपाएगा मौसम, कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और आंधी की चेतावनी

0
अगले १२ घंटे फिर कहर बरपाएगा मौसम, कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और आंधी की चेतावनी
अगले १२ घंटे फिर कहर बरपाएगा मौसम, कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और आंधी की चेतावनी

देहरादून: बुधवार को हुई हल्की बारिश से समूचे प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। जिससे लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली तो वहीं तेज आंधी और तूफान ने समूचे प्रदेश में अपना कहर भी बरपाया। राजधानी देहरादून में बुधवार रात के करीब 10 बजे से आंधी तूफान ने कई जगहों पर तबाही मचाई। तेज आंधी ने शहर की बत्ती भी गुल कर दी थी। इस दौरान रेसकोर्स में दो गाड़ियों के ऊपर पेड़ गिर गया। वहीं प्रेमनगर में भी एक बड़ा पेड़ गिरने से नुकसान होने की खबर है।

यह भी पढ़ें: माल्या और नीरव की तरह देश छोड़ने की फिराक में था ये कारोबारी, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के कई हिस्सों में ओलावृष्टि और आंधी के आसार जताए हैं। वहीं इसी के साथ ज्यादात्तर इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना भी है। कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 17 और 18 जून को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मध्यम बारिश का अनुमान है। कुछ इलाकों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।