मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 12 घंटों में इन इलाकों में होंगी तेज बारिश और ओलावृष्टि

0
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 12 घंटों में इन इलाकों में होंगी तेज बारिश और ओलावृष्टि
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 12 घंटों में इन इलाकों में होंगी तेज बारिश और ओलावृष्टि

देहरादून: मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार अगले 12 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है। वहीं इसी के साथ पहाड़ी क्षेत्रों में पहाड़ी क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि होने के भी आसार जताए हैं। मैदानी इलाकों में 70 किमी की गति से आंधी चल सकती है। जिसके चलते मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के मैदानी इलाकों में आज बादल छा सकते हैं। जिससे मौसम सुहाना होगा।

यह भी पढ़ें: सभंल में दर्दनाक हादसा, दो बच्चों सहित 8 की मौत, 12 लोग गंभीर रूप से घायल

कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं। दूसरी ओर मैदानी इलाकों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से आंधी चलेगी। आंधी की अधिकतम रफ्तार 70 किमी प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है। मैदानी क्षेत्रों में जहां बारिश हो रही है तो वही चारों धामों की ऊंची चोटियों में मंगलवार की सुबह बर्फबारी हुई,जिससे सैलानियों के चेहरे खिल उठे हैं। जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश होने से मौसम में ठंडक आ गई है।