देहरादून: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर से करवट बदल सकता है। मौसम के करवट बदलने से विभाग ने फिर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 21 से 24 जुलाई तक हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। लेकिन 24 जुलाई के बाद मौसम विभाग ने चार जिलो में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी कर रखी है। 24 जुलाई को प्रदेश के चार जिलों नैनीताल, पिथौरागढ़, देहरादून और पौड़ी में भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में खासतौर पर इन चार जिलों के लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है।
यह भी पढ़ें: हंसी खुशी घर जा रहा था पूरा परिवार, लेकिन रास्ते में एक हादसे ने ली पति-पत्नी और दुधमुंही बच्ची की जान
वहीं राजधानी देहरादून में भी रविवार की सुबह बारिश की बौछारे पड़ी। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। लगातार हो रही बारिश के कारण जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत भी मिल रही है तो वही दूसरी ओर पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश मुसीबत बन रही है। बारिश के कारण कई जगह सड़क मार्ग बाधित हो गए हैं। जिससे लोगों को घंटों तक जाम में फसना पड़ रहा है।