उत्तराखंड के IAS अधिकारी दीपक रावत की गिनती देश के तेजतर्रा अधिकारियों में होती है। ज्यादातर अपने अनोखे अंदाज में छापे मारने को लेकर जाने जाते है। अब वो इतने मशहूर हो गए है कि फेसबुक पर उनके नाम से फैन क्लब तक बना हुआहै। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो खूब वायरल होते है। आज आपको हम दीपक रावत के किसी छापे के बारे में बताने नही जा रहे हैं हम उनके घर पहुँचे अजगर से मुखातिब कराने वाले है।
आज सुबह सुबह दीपक रावत के घर के बाथरूम में एक अजगर का बच्चा दिखाई दिया जिसके बाद उन्होंने कॉल करके वन विभाग की टीम को बुलाया वन विभाग की टीम वहां पहुंची और उन्होंने अजगर को पकड़ लिया। इसके बाद दीपक रावत उनसे पूछा कि करीब रोज कितने सांप उनके द्वारा पकड़े जाते हैं तो उन्होंने बताया हरिद्वार में हर दिन करीब 7-8 साँप एवरेज पकड़ते हैं। इसके बाद दीपक रावत ने उनकी हिम्मत की तारीफ की और उन्हें इनाम के तौर पर कुछ रकम दी जिसे लेने से वह मना कर रहे थे लेकिन दीपक रावत ने कहा यह हौसला अफजाई के लिए दे रहा हूं