विकासनगर: खाना बनाते समय फटा सिलिंडर, एक ही परिवार के 7 लोग झुलसे

0

विकासनगर: विकासनगर में मंगलवार की सुबह उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब घर में खाना बनाते समय अचानक गैस सिलिंडर में ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में सात लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को नजीकि अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है। जिसमें से 6 की हालात गंभीर होने हायर सेंटर रेफ़र कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: रायपुर-जगदलपुर हाइवे पर दो बसो की जोरदार टक्कर, 2 की मौत, 36 घायल

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बहराइच का मूल निवासी एक परिवार विकासनगर के सैय्यद रोड पर रहता है। सुबह खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ ली और उसमें विस्फ़ोट हो गया । हादसे में में मौजूद बच्चे और महिला समेत 7 लोग बुरी तरह झुलस गए। गंभीर हालत में सभी को लेहमन अस्पताल में भर्ती किया गया।