देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है, मौसम के करवट बदलने से प्रदेश के कई इलाकों में दो या तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर से प्रदेश के सात जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जाहिर की है। वहीं, छह से आठ जुलाई तक इन जिलों में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इससे नदियों के जलस्तर में बढ़ोत्तरी हो सकती है। लगातार हो रही भारी बारिश से मैदानी क्षेत्रों में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है।
यह भी पढ़ें: मायावती ने मोदी सरकार पर किया ट्टीटर वार, कही यह बड़ी बात
वहीं पहाड़ों क्षेत्रों में लगातार हो रही यह बारिश लोगों के लिए मुसीबत भी बनती जा रही है, लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से सड़क मार्ग बाधित हो गए हैं, इससे जनजीवन भी पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को राजधानी देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है।