उत्तराखंड में दिख रहा है बीजेपी का बोलबाला, पांचों सीटों से चल रही कांग्रेस से आगे

0
उत्तराखंड में दिख रहा है बीजेपी का बोलबाला, पांचों सीटों से चल रही कांग्रेस से आगे

देहरादून: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। शुरूआती रुझान में उत्तराखंड में बीजेपी पाचों लोकसभा सीट से आगे चल रही है।
नैनीताल सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को 100558 और कांग्रेस प्रत्याशी को 44943 वोट मिले हैं। फिलहाल इस सीट पर भाजपा को 68964 वोट से बढ़त मिली है।

टिहरी सीट पर भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी को 58461 और कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह को 33186 वोट मिले हैं।

हरिद्वार सीट पर भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक को 86772 और कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीष कुमार को 69130 वोट मिले हैं।

पौड़ी गढ़वाल सीट पर भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत को 86829 और कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी को 37758 वोट मिले हैं।

अल्मोड़ा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा को 58105 और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को 25766 वोट मिले हैं।