उत्तराखंड की सीमा में भारतीय वायुसेना के दो फाइटर जेट देखे गए। जौलीग्रांट हवाई अड्डे के ऊपर कुछ देर पहले विमानों की गर्जना सुनाई दी। आशंका लगाई जा रही है की उत्तराखंड की सीमा के आसपास यह लड़ाकू विमानो ने हवाई उड़ान भरी होगी।
बता दें भारत चीन सीमा विवाद को लेकर तनाव बना हुआ है। उसके बाद उत्तराखंड की सीमा जो चीन सीमा से लगती हैं उस पर भारतीय सेना ने चौकसी बढ़ा दी है। वही इससे पहले वायुसेना ने उत्तरकाशी जिले की चिन्यालीसौड़ पट्टी एन एन-32 मालवाहक विमान की सफल लैंडिंग करवाई थी। ये विमान आगरा एयर बेस से चिन्यालीसौड़ हवाईपट्टी लैंडिंग किया था। दरअसल, उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ की सीमा चीन सीमा से 126 किलोमीटर है । साल 1990 में नेलांग तक सड़क तैयार कर ली गई थी। इसके बाद नेलांग से जाडुंग तक 16 किलोमीटर सड़क 2005 में पूरी हुई थी।