कल इस वजह से श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे चारों धामों के कपाट

0
कल इस वजह से श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे चारों धामों के कपाट

देहरादून: मंगलवार यानि कि 15 जुलाई को साल का दूसरा चंद्र ग्रहण लगेगा। गुरु पूर्णिमा के दिन 16 जुलाई से 17 जुलाई यानी बुधवार की सुबह तक चंद्रग्रहण के सूतक के चलते चारों धामों समेत सभी मंदिरों के कपाट रहेंगे। चंद्रग्रहण की ये अवधि दो घंटे 59 मिनट की होगी। वहीं गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहति और गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने बताया कि 16 जुलाई की देर रात एक बजकर 31 मिनट पर ग्रहण शुरू होगा। ग्रहण मध्‍य रात तीन बजे और मोक्ष 17 जुलाई को भोर चार बजकर 30 मिनट पर होगा। चंद्र ग्रहण की पूर्ण अवधि दो घंटा 59 मिनट होगी। वहीं उन्होंने आगे बताया कि ग्रहण आरंभ होने से नौ घंटे पहले यानि शाम चार बजकर 30 मिनट पर सूतक आरंभ हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: कल लगेगा साल का दूसरा चंद्रग्रहण, राशि के अनुसार जानें कैसा रहेगा आपका दिन

जिसके बाद चार बजकर दस मिनट पर कपाट बंद किए जाएंगे। जिसके बाद बुधवार यानि कि 17 जुलाई की सुबह मंगल आरती पांच बजकर 45 मिनट पर होगी। फिर इसके बाद गंगोत्री तथा यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। वही चंद्रग्रहण लगने की वजह से गंगोत्री तथा यमुनोत्री के साथ-सात बद्रीनाथ तथा केदारनाथ के कपाट कुछ समय के लिए बंद कर दिए जाएंगे। बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट 16 जुलाई को दोपहर बाद चार बजकर 25 मिनट पर बंद होंगे। इसके लिए शाम तीन बजकर 15 मिनट पर सांयकालीन मंगल आरती होगी। तीन बजकर 45 मिनट पर भोग और शयन आरती की जाएगी।