सावन का पहला सोमवार आज, भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए शिवालयों में उमड़ी भीड़

0
सावन का पहला सोमवार आज, भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए शिवालयों में उमड़ी भीड़

देहरादून: सावन के पहले सोमवार से ही शिवालयों मे भक्तों की खासा भीड़ लगी हुई है। भक्त तड़के से ही भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए मंदिर के बाहर लंबी कतार लगाए हुए हैं। हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच श्रद्धालुओं ने शिवलिंग में जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

यह भी पढ़ें: 22 जुलाई राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन…

श्रद्धालुओं ने शिवालयों में गंगाजल, दूध, दही से जलाभिषेक कर बेलपत्र, चावल व पुष्प से भगवान शिव की पूजा की। उत्तरकाशी में काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक को लेकर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है। सावन के पहले सोमवार से ही धर्मनगरी हरिद्वार के शिवालयों में शिव भक्तों श्रद्धालुओं और कावड़ यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी। शिवालयों में इसके निमित्त पहले से सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी।