बारिश और बाढ़ से तीन गांव की बिजली हुई तबाह, सड़क हुई दुरुस्त।

0

थानों में क्षेत्र में चार दिन पहले हुई भारी बारिश और वेदालना नदी में आई बाढ़ के कारण सिंधवाल नाही कला और बडेरना गांव का जहां संपर्क मार्ग पूरी तरह से तहस नहस हो गया था तो वहीं इन गांव की बिजली और पानी भी प्रभावित हो गई थी। क्षेत्र में बिजली सप्लाई के लिए नदी के किनारे बिछी लाइन भी बाढ़ में बह गई थी।
जिस कारण इन सभी गांव में तीन दिन तक बिजली पानी के साथ आने जाने का संपर्क मार्ग भी बंद था। आज शासन के निर्देश के बाद लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा निगम और जल निगम ने इस बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अपनी अपनी टीम के साथ पहुंचे और सभी मार्ग दुरुस्त करने के साथ ही क्षेत्र की बिजली लाइन और पाईप लाईन बिछाई गई।
ग्राम प्रधान प्रदीप सिंधवा ल ने जानकारी देते हुए बताया कि चार दिन पहले क्षेत्र में भारी बारिश के कारण नदी में बाढ़ भी आयी थी जिस कारण गांव और क्षेत्र की बिजली पानी और संपर्क मार्ग भी बुरी तरह से प्रभावित हो गए थे आज सभी विभागों ने क्षेत्र की समस्या का समाधान कर बिजली पानी और रास्ते सही कर क्षेत्र के 2500 लोगो की परेशानी दूर कर दी है।
ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता शक्ति प्रसाद शाह ने बताया कि भारी बारिश और बाढ़ से क्षेत्र की 11हजार वा ट की लाइन बुरी तरह से प्रभावित हो गई थी और 700 मीटर की विद्युत लाइन के साथ चार पोल भी बह गए थे जिसे आज सुधार कार क्षेत्र में बिजली सप्लाई को दुरुस्त कर दिया है। वहीं
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दिनेश सिंघवाल ने बताया कि थानों से पुल तक सड़क मार्ग दुरुस्त कर दिया है जबकि गांव का संपर्क मार्ग भी जेसीबी मशीन के माध्यम से खोल कर आवाजाही शुरू करा दी ही। जल संस्थान ने भी क्षेत्र में सभी सुविधाओं की पुनः स्थापित कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर दिया है।

LEAVE A REPLY