कोटद्वार: प्रदेश में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है, आए दिन हो रहे हादसों से हमारी देवभूमि छलनी होती जा रही है। वहीं मंगलवार को कोटद्वार में हुए एक हादसे ने फिर से तीन लोगों की जान ले ली है। बता दें कि उत्तराखंड के कोटद्वार में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 15 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें: यमुना-एक्सप्रेस पर हादसे पर बोले अखिलेश, मृतक के परिजनों को दिया जाए 50-50 लाख मुआवजा
जानकारी के अनुसार, जीएमओयू की बस रीठाखाल के पास बेकाबू होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। टीम ने अभी तक तीन मृतकों के शव खाई से निकाल लिए हैं।वहीं 15 घायलों को भी रेस्क्यू किया जा रहा है। जिलाधिकारी धीराज सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।