दिल्ली: व्हाट्सप्प ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है, अगर आप भी व्हाट्सप्प पर ज्यादा से ज्यादा मैसेज भेजते हैं तो आपका अकाउंट बंद हो सकता है। इसके साथ ही कंपनी ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कर सकती है। इसकी शरुआत 7 दिसंबर 2019 से होगी। दरअसल, WhatsApp ने अपने ब्लॉग में कहा है कि‘ ‘दिसंबर 2017 से WhatsApp उन लोगों के खिलाफ लीगल ऐक्शन लेगा जो हमारी टर्म्स एंड सर्विस का उल्लंघन करते हुए गलत काम कर रहे हैं या किसी को गलत काम करने में मदद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में IAS और PCS अफसरों के हुए तबादले, यहां देखिए किसका कहां हुआ तबादला
इनमें ऑटोमैटेड मैसेज, बल्क मैसेज या नॉन पर्सनल यूज शामिल है।’ साथ ही WhatsApp ने कहा है कि यदि किसी अकाउंट से 15 सेकेंड के अंदर 100 मैसेज भेजे जाते हैं तो उस अकाउंट पर बल्क मैसेज का दोषी माना जाएगा और उसका अकाउंट बंद किया जाएगा। साथ ही यदि अकाउंट बनने के 5 मिनट के बाद से ही बहुत सारे लोगों को मैसेज भेजे जाते हैं तो भी कंपनी उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी।