देहरादून: प्रदेश में मानसून के दस्तक देने के बाद हर क्षेत्र में बारिश ने अपना रौद्र रूप धारण कर रखा है। जिससे नदी और नाले तो उफान पर आ गए हैं तो वहीं सड़के भी जलमग्न हो गई है। जिससे लोगों को कई सारी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में भी बारिश ने तबाही मचाई हुई है, जिससे सड़के बुरी तरह से बाधित हो गई है, स्थानिय लोगों तथा यात्रियों को कई घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर से अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है। राजधानी देहरादून सहित पांच जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। वहीं मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राजधानी देहरादून के अलावा पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी, और नैनीताल में भारी बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें: 31 जुलाई राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका महीने का आखिरी दिन…
मंगलवार को हुई बारिश से यमुनोत्री हाईवे डबरकोट बंद हो गया था, जिससे सुबह खोल दिया गया था, लेकिन बुधवार को हुई बारिश से एक बार फिर हाईवे बंद हो गया है। सुरक्षा कारण से वाहनों को दोनों और रोका गया है। हाईवे खुलवाने के प्रयास किये जा रहे हैं। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राजधानी दून समेत आसपास के इलाकों में बादल छाये रहने का अनुमान है। कुछ इलाकों में गरज और चमक के साथ तेज बौछारें भी पड़ सकती है। बादल छाये रहने और बारिश से अधिकतम तापमान में भी कमी रहने की संभावना है।