नौशेरा में शहीद लांस नायक संदीप थापा का पार्थिव शरीर पहुंचा देहरादून…

0

देहरादून : देश की रक्षा में शहीद हुए देहरादून के लाल संदीप थापा का पार्थिव शरीर सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा आज दोपहर 1.30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुच चुका है। खराब मौसम के कारण सेना के हेलीकॉप्टर को यहां पहुंचने में देरी हुई।

सेना के जवान, परिजन और अधिकारी…

सेना के जवान, परिजन और अधिकारी एयरपोर्ट पर उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि देने के बाद अब उनके पार्थिव शरीर को उनके घर सहसपुर भेजा जाएगा। दोपहर बाद सैन्य सम्मान के साथ उन्हें प्रेमनगर स्थित घाट पर अंतिम विदाई दी जाएगी।

ये भी पढ़ें : देश की रक्षा में उत्तराखंड का एक और लाल शहीद….

तीसरी गोरखा राइफल्स में तैनात…

आपको बता दे कि जम्मू – कश्मीर के राजौरी जिले के नौसेरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई गोलाबारी में देहरादून के राझावाला (सहसपुर) निवासी लांस नायक संदीप थापा शहीद हो गया है। वह तीसरी गोरखा राइफल्स में तैनात थे।

उपचार के दौरान शहीद…

वहीं उनके शहीद होने की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। संदीप के घर के बाहर लोगों को जमावड़ा लग गया। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। मालूम हो कि बीती शनिवार की सुबह सुबह 6:30 बजे पाक की ओर से राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भारी शेलिंग की गई। जिसका जवाब देते हुए लांस नायक संदीप थापा घायल हो गए। घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान वह शहीद हो गए।

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में आफत बनकर आई बारिश, चार जिंदा दफन….

2012 में संदीप की हुई थी शादी…

शहीद संदीप थापा 33 वर्ष के थे। वर्ष 2004 में संदीप भारतीय सेना में शामिल हुए थे। बीते जून में संदीप आखिरी बार अपने घर आए थे। इसके बाद से उनके परिवार का उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ। वर्ष 2012 में संदीप का विवाह दूधली, डोईवाला निवासी निशा थापा के साथ हुआ था। उनका तीन साल का बेटा भी है। संदीप थापा के छोटे भाई नवीन थापा भी उक्त बटालियन में राजौरी में तैनात हैं।